IPL 2020: Baba Ramdev's Patanjali considers Bidding for IPL Title Sponsorship | Oneindia sports

2020-08-10 1,057

Yoga guru Baba Ramdev's Patanjali is considering to put in a bid for the title sponsorship of the IPL 2020, according to a report in Economic Times. The BCCI and Vivo, the previous partners, had abruptly ended the contract due to the backlash the board faced with the Chinese brand onboard.

आईपीएल सीजन-13 का स्पॉन्सर कौन होगा इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं। आईपीएल के मुख्य प्रायोजक चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो के हटने के बाद यह फैसला लिया गया है। चीनी कंपनी वीवो से झटका खाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नए स्पॉन्सर की तलाश में हैं।

#IPL2020Sponsorship #BabaRamdev #Patanjali